गर्भवती महिलाओं के साथ में बच्चों का किया गया टीकाकरण

रिपोर्ट. नारायण मारू भट्ट साहब
ग्राम पंचायत लाबरिया के अंतर्गत आंगनवाड़ी क्रमांक 3 में आज गर्भवती महिला और बच्चों का टीकाकरण किया गया ,, जिसमें कुपोषित बच्चे ,, वजन ऊंचाई और अन्य प्रकार की जांच करके टीकाकरण किया गया टीकाकरण में सरोज जी शर्मा,, आशा कार्यकर्ता कंचन ओसारी,, रेखा बैरागी,, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यशोदा सिंगार,, सहीका कृष्ण सोलंकी ,, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ,, इस टीकाकरण के बाद घर-घर जाकर दस्तक अभियान के तहत प्रत्येक घर से जानकारी एकत्रित की जाएगी और स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी