13वर्षीय बालक की हत्या का खुला राज,,, मां ने गला दबा कर उतारा था मौत के घाट मां की प्रेम प्रसंग में बन रहा था बाधा

रिपोर्ट विजय तिवारी
एंकर: 13 वर्षीय बालक की हत्या के राज से आज पुलिस ने पर्दा उठा दिया है,,, हत्या बालक कि मां रीना गुप्ता ने गला दबाकर की थीं और शव को घर के बगल में निर्माणधीन मकान में फेक दिया था,,, बालक मा के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था जिसके कारण निर्दई मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया,,, पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की,,, जिले के पनवार थाना अंतर्गत नष्टीगांवा गाँव में 15 जुलाई को 13 वर्षीय आदित्य गुप्ता का शव निर्माणधीन मकान में मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी,,, मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मौका मुआयना करने सहीत साक्ष्य जुटना शुरु किया,, पीएम में मौत की वजह गला घोटकर हत्या करना बताया गया,,, मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने एक टीम बनाई जो पूरे घटना के खुलासे में जुट गई,,, मृतक की मां द्वारा पुलिस को दिए गए बयान पर पुलिस को शंका हुई मां लगातार अलग अलग कहानी बता रही थी,,, इस दौरान पुलिस को मां के आशिक की जानकारी मिलि ,,,जिसके बाद दोनो से पुछताछ करने पर उन्होनें हत्या की वारदात को कबूल लिया,,, मां ने पुलिस की बताया कि उसका प्रेम प्रसंग जाहिर अली उर्फ मुन्ना निवासी सेमरिया से चल रहा था जिसकी जानकारी बालक को हो गई थी जिस पर वह रोक टोक करता था,,, घटना दिनांक को जब प्रेमी से मिलकर घर पहूंची तो बालक ने विवाद करना शुरु कर दिया ,,तब गुस्से में आ कर गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर बगल में निर्माणधीन मकान में उसके शव को फेक दिया। पुलिस ने आरोपी मां रीना गुप्ता व उसके आशिक जाहिर अली को गिरफ्तार कर लिया है।