विद्यालय में 200 ज्यामिति बॉक्स का वितरण किया

संवाददाता- कुलदीप बना
राजकीय कन्या विद्यालय गुमानपुरा कोटा में कक्षा 1 से 10 वी तक के बच्चो को 200 ज्यामिति कीट पेन, पेंसिल रबड़ ,कटर, स्केल आदि बाटे जिसमे दीपेंद्र सिंह जी राजावत युवराज सिंह सिसोदिया बलवंत सिंह शेखावत जितेंद्र सिंह जी राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। जिसमे दिपेंद्र सिंह और युवराज सिंह जी ने बताया कि आगे भी हमारी टीम हर सप्ताह कोटा के सारे विद्यालयो में जायेगी और बच्ची की जरूरत की सामग्री बाटेंगे।