सरपंच सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान

रिपोर्टर बलजीत सिंह चौहान
बिछुआ ब्यूरो -बिछुआ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गढेवानी में सरपंच सचिव की मनमानी जोरो पर चल रही है। अनुसूचित जनजाति संघन बस्ती विकास योजना से स्वीकृत लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनना था परन्तु मनमानी के चलते सी .सी सड़क को आधी बनाकर छोड़ दिया गया। एंव कुछ राशि का भुगतान भी हो गया है।जिससे आम जनता को कभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही ग्रामीणों ने जनपद पंचायत बिछुआ के सीईओ साहब से आधी सड़क को चालू करने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों की इस बारिश के मौसम में समस्या का हल हो सके।
जनता की आवाज निर्माण कार्य की हो जांच – ग्राम पंचायत गढेवानी में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच होनी चाहिए।जिससे गुणवत्ता को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। वही ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के अधिकारी से गुहार लगाते हुए चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की मांग।
नाली निर्माण कार्य में चल रही मनमानी – मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गढेवानी के ग्राम बोरिया में चल रही सी.सी नाली निर्माण कार्य में सरपंच सचिव की मनमानी चल बिना स्टीमेट के मनमर्जी से कार्य चल रहा जिसकी शिकायत जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा सहायंत्री को लेटर लिखकर जांच की मांग की गई।
इनका कहना है।
ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही जिसका मेरा द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सम्बंधित विभाग को जाएगी।
सतीश भालवी अध्यक्ष
जनपद पंचायत बिछुआ