दूर दराज के क्षेत्रों में समस्या निराकरण को रात्रि चौपालें आयोजित

रिपोर्टर-ललित रतनू
जैसलमेर 19 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर एवं अधिकारियों द्वारा ली जा रही रात्रि चौपालें ग्रामीणजनों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण के लिए राहतदायी सिद्व हो रही है।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने गुरुवार को सायं सम पंचायत समिति के सलखा गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याए सुनी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को इसके निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणजनों से क्षेत्र की पानी-बिजली आपूर्ति व्यवस्था का भी फीडबैक लिया और शिक्षा एवम स्वास्थ सेवाओं के हालत जाने। उन्होंने राशन और पोषण वितरण की भी पूछताछ की।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से दूर दराज के क्षेत्र में राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओ और आवश्यक सेवाओ का फीडबैक लिया।
रात्र चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बिजली कटौती की समस्या बताई और ग्रामवासियों ने गांव में विद्युत वॉल्टेज में सुधार लाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति करावें। उन्होंने मानसून सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने का आव्हान किया। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को रात्रि चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा पेश समस्याओं की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जालोडा में की रात्रि चौपाल
गुरुवार को जिले की भणियाणा पंचायत समिति के जालोड़ा गांव में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याए सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक दिया और स्थानीय स्मस्याओ से अवगत कराया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर उसका समाधान करवाया जाए