पत्रकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए किया स्वेक्छिक रक्तदान

रिपोर्ट जावेद खान
ब्लड का अभाव न हो इसमें स्वेक्षिक रक्तदानियों का बहुत बड़ा योगदान होता है अक्सर देखा गया है काफी मात्रा में लोग ब्लड बैंक जाकर स्वतः रक्तदान करने पहुंचते हे इसी क्रम में आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया की फोलादी कलम के ब्यूरो चीफ पत्रकार अब्दुल हनीफ वॉली को आपाजी ब्लड ग्रुप के माध्यम से ब्लड बैंक में प्रायः किसी न किसी ब्लड ग्रुप की रिक्तिका हो जाती है जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस बात की जानकारी दी गई जिसके कारण पत्रकार अब्दुल हनीफ बॉली ने मानवीय भावनाओं के अंतर्गत स्वेक्षिक रक्तदान करने की मंशा प्रकट की और तुरंत जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आकर जीवन का पहला रक्तदान किया उन्होंने समाज के लिए वा युवा साथियों के लिए संदेश में कहा रक्त की एक अपने आप बनने की प्रक्रिया है जिससे हमे हमेशा रक्तदान करते रहना चाहिए इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है और दूसरे का भला भी हो जाता है आगे निकट भविष्य में भी में अब निरंतर रक्तदान करता रहूंगा जिससे असहाय पीड़ितों की मदद हो सके फोलादी कलम पेपर के संपादक अब्दुल हनीफ वॉली की इस मानवीय सोच का रक्तदान के समय उपस्थित सभी लोगो ने सराहना की