मुख्यमंत्री ने नवीन उद्योगों की संभावनाओं को लेकर जिले के उद्योगपतियों से की चर्चा ,

रिपोर्टर राकेश मलवीय
ब्यूरो चीफ दैनिक दबंग केशरी सिवनी / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंचल में विभिन्न उद्योगों की स्थापना के नवीन अवसरों तथा निवेश की संभावनाओं को लेकर अपने छिंदवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से पांढुर्ना, बालाघाट तथा सिवनी जिले के उद्योगपतियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उद्योगपतियों से उनके जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा की साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से चर्चा के दौरान सिवनी जिले के उद्योगपति संजय मालू द्वारा सिवनी जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 जाने से जिले को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की संभावनाओं का सुझाव दिया। उद्योगपति अभिषेक जेठानी द्वारा जिले में प्रचूर मात्रा में उत्पादित होने वाले जंबो सीताफल सहित अन्य कृषि उत्पादों की फूड-प्रोसेसिंग को प्रोत्साहित करने तथा सिंगल विंडों सिस्टम को दुरूस्थ करने एवं त्वरित करने का सुझाव दिया, वहीं उद्योगपति प्रत्युष नेमा ने जिले के उद्योगों के आवश्यकतानुरूप कौशल उन्नयन को प्राथमिकता देने वहीं उद्योगपति योगेन्द्र पाठक ने भुरकलखापा औद्योगिक क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान के लिए बड़े सरोवर के निर्माण का सुझाव दिया। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष सिवनी में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, सहायक कलेक्टर पंकज वर्मा, महाप्रबंधक आर एस उइके सहित जिले के अग्रणी उद्योगपतियो की उपस्थिति रही