नवप्रवेशी 16 बच्चों का माला व तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर किया स्वागत

पत्रकार : विष्णु प्रसाद
गंगधार | क्षेत्र के गांव खुरचनिया मे शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर गंगधार उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा सरपंच विजय सिंह पीइइओ केलूखेड़ा सुमित गवालद किशोर वैष्णव वह विधालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमलेश मीणा एसएमसी अध्यक्ष दिलीप सिंह लोकेश ईश्वर महाराज पिपलदा से एवं समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति में नवप्रवेशीत 16 बच्चों का माला व तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। व सभी के द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। वह इस दौरान गंगधार उपखंड अधिकारी को विद्यालय में कमरों की समस्या से भी अवगत कराया गया।