मुरैना रिलायंस जियो ऑफिस में अनंत अंबानी की शादी के गिफ्ट कर्मचारियों को वितरित किए

रिपोर्टर मुहम्मद इसरार
एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इसी मौके पर मुकेश अंबानी ने देश भर में अपने सभी कर्मचारियों को गिफ्ट भेजकर खुशी का इजहार किया।
बता दें 12 जुलाई को अनंत अंबानी एवं राधिका एक दूसरे के शादी बंधन में बंध गए जिसमे देश विदेश से बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।वहीं मुरैना जिले के रिलायंस जियो ऑफिस के मैनेजर सूर्य प्रताप सिंह एवं एफसीएनए अनिल सिंह ने आए हुए गिफ्टों को सभी कर्मचारियों को वितरित किए।
*अनंत ने इंडस्ट्री के दोस्तों को दी गिफ्ट में 2 करोड़ की घड़ी*
इस दौरान अनंत को पाटेक फिलिप घड़ी पहने देखा गया, जिसकी कीमत 67.5 करोड़ रुपये है. अंबानी परिवार द्वारा पहने जाने वाले सबसे महंगे कपड़ों, जूलरी और घड़ियों के अलावा, उन्होंने अपने मेहमानों को लग्जरी गिफ्ट्स भी दिए. अनंत ने इंडस्ट्री के अपने सभी करीबी दोस्तों शाहरुख खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल समेत अन्य को 2 करोड़ रुपये की घड़ी तोहफे में दी थी. कई अन्य लोगों को डिजाइनर लुई वुइटन बैग, सोने की चेन और डिजाइनर जूते भी मिले।