समाज संघटन को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूती हेतु अभियान

रिपोर्टर हर्षित चौरसिया
चौरई– संघटन से संवाद संकल्प के साथ की भावना लेकर गुरुवार को पधारी हमारी महिला मंडल की राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री श्रीमति अनिता जवंधियाँ प्रदेश अध्यक्ष रंजना बाहेती प्रदेश सचिव राजश्री राठी अखिल भारतीय सदस्य सुनीता झवर संभागीय उपाध्यक्ष मंगला लाखोटिया जिला अध्यक्ष मोना मालानी सचिव मंजरी गोदानी स्थानीय अध्यक्ष प्रतिभा महेश्वरी सचिव गुंजन चांडक की प्रमुख उपस्थिति में महिला मंडल की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई l समाज को सुचारु रूप से संघटित करने के लिए संघटन से संवाद संकल्प आदि पर चर्चा की गई संघटन में सभी समान है हम एक परिवार है की भावना से काम करने पर जोर दिया दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गीत महेश वंदना का गायन हुआ
इसके पश्चात एक पेड़ माँ के नाम की थीम को ले कर पौधारोपण किया गया l
इस अवसर पर संतोष भट्टर ,माया राठी, सरिता मालानी ,लता चांडक, संगीता महेश्वरी, सुलेखा चांडक ,भारती चांडक रिंकल भट्टर ,सारिका मालानी ,प्रीति महेश्वरी, शीतल राठी ,स्वाति चांडक ,प्राची राठी, निशा मालानी ,राधिका मालानी ,अंकिता चांडक सहित सामाजिक महिलाएं उपस्थित रही इस दौरान मंच संचालन पलक महेश्वरी के द्वारा किया गया l