गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कमल यूथ क्लब का दो दिवसीय विशाल भंडारा 20 से

रिपोर्टर,,,अजय चन्द्रे
खंडवा।। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री दादाजी की नगरी में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आकर दादाजी धाम में निशान अर्पित कर मंदिर की परिक्रमा के साथ ही पूजन अर्चन कर मथा टेक अपने आपको धन्य महसूस करते हैं। खंडवा नगरी पधारनें वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए नगर की जनता द्वारा विभिन्न नि:शुल्क सुविधाओं के साथ जिलेभर में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह भंडारों की व्यवस्था की जाती है। वहीं कमल युथ क्लब द्वारा दो दिवसीय विशाल भंडारे की व्यवस्था भवानी माता मंदिर के समीप शनिवार 20 से रविवार 21 जुलाई तक की जायेगी। यह जानकारी देते हुए कमल यूथ क्लब अध्यक्ष विनोद देशराज वर्मा एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस वर्ष कमल यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा दादाजी भक्तों के लिए दो दिवसीय भंडारे के दौरान 20 जुलाई से लगभग 80 क्विंटल आटें की गरमा गरम पूरी एवं सब्जी के साथ आम एवं मिर्ची के स्वादिष्ट अचार की व्यवस्था की जाएगी। क्लब के माणकलाल अग्रवाल, सतनामसिंह होरा ने कहा कि दादाजी के भक्तों के लिए विगत 34 वर्षों से कमल यूथ क्लब नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था करता आ रहा है। क्लब के विनोद देशराज वर्मा, श्याम हेमवानी, माणकलाल अग्रवाल, डा. उत्कर्ष वर्मा, शरद बंसल विजय खत्री, संजय खूटवड, निर्मल मंगवानी, गगनदीप सिह होरा, प्रकाश चंचलानी आदि सहित अनेक सदस्य दादाजी भक्तों के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।