Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

राजस्व महा-अभियान-2 एवं गुरु पूर्णिमा के संबंध में हुई चर्चा

 

रिपोर्ट करनसिंह

 

*नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्व महा अभियान प्रथम चरण की सफलता को देखते हुए दूसरे चरण में भी राजस्व महा-अभियान 2.0 प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

जिसके क्रम में आज राजस्व महा अभियान 2.0 एवं गुरु पूर्णिमा के संबंध में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं से चर्चा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, सांसद श्रीमती संध्या राय, लहार विधायक श्री अम्बरीश शर्मा वर्चुअल जुड़े तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक गोहद श्री केशव देसाई, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एडीएम श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

 

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार राजस्व महा अभियान 2.0 का क्रियान्वयन किया जाए।

सरकार का उद्देश्य आम जन के कार्यों को सुलभता और जिम्मेदारी से पूर्ण करना है। इसी उद्देश्य के साथ राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण और राजस्व त्रुटियों के सुधार के लिए 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी राजस्व अधिकारी आमजन को राजस्व संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं समय से प्रदान करें।

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा को विद्यालय के साथ-साथ महा विद्यालयों में भी भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

 

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व महा-अभियान 2.0, दिनांक 18 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गया है। जो 31 अगस्त 2024 तक चलेगा। राजस्व महाअभियान के दौरान सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टर अपने क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण करेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजस्व महा अभियान का उद्देश्य राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण, राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करना, राजस्व न्यायालय में समय-सीमा पर लंबित प्रकरणों का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम पीएम किसान योजना का सभी पात्र किसानों को लाभ देना, समग्र का आधार ई-केवाईसी और खसरे की समग्र/आधार से लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन करना है।

 

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे आयोजित

 

दिनांक 21 जुलाई 2024 “गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 20 एवं 21 जुलाई 2024 को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें 20 जुलाई को प्रार्थना सभा के पश्चात प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश, प्राचीन काल में प्रचलित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव पर निबंध लेखन कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 जुलाई को विद्यालयों में वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना, गुरू वंदना एवं दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण, गुरूजनों एवं शिक्षकों का सम्मान, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा गुरु संस्मरण पर संभाषण कार्यक्रम होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!