कन्नौज के सदर विधायक एवं समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) असीम अरुण ने केंद्रीय एवं प्रदेश के वित्त मंत्रियों को व्यापारियों की मांगो को लेकर लिखा पत्र
रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज l भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल कन्नौज कमांगो पर सदर विधायक ओरऔर राज्य मंत्री ने
केंद्र और राज्य के वित्त मंत्री से मांगो पर विचार करने का अनुरोध किया है l
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल कन्नौज ने दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर अपना पांच सूत्रीय मांग पत्र माननीय मंत्री को दिया था उसी के सम्बन्ध में मंत्री जी ने मांग की हैकि निम्न विन्दुओ पर विचार किया जाय
जी एस टीदेने वाले व्यापारिओ का दुर्घटना वीमा 60लाख का किया जाय l
जी. एस टी. मे लपंजीकृत ब्यापारी को आयुष्मान कार्ड दिए जाय जिसकी सीमा 10लाख तक
हो जिससे व्यापारी अपना और परिवार का इलाज करा सके l
ब्यापारिओ को 60बर्ष की आयु
के बाद 15हज़ार रूपये की
मासिक पेंशन दी जाय l
पंजीकृत व्यापारिओ को
विभाग से यूनिट में छूट दी जाय l
ऑनलाइन कमकरने वाले केवल 10हज़ार तक का व्यापार कर
सके l
मंत्री महोदय ने इन सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्बक़ विचार करने का अनुरोध किया है l