Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

जोश – ए – जुनून और पूरी अक़ीदत के साथ निकले ताजिये, या अली- या हुसैन के नारों से गूंजा खरगोन शहर

 

रिपोर्ट शाहिद खान

 

खरगोन। मोहर्रम की 11 तारीख को यानी की गुरुवार को शहर के समस्त ताजियों के चल समारोह निकाले गए जिसमे आला से आला तरीन ताजिये व रोजे बनाए गए मोहर्रम का त्वहार हजरात मोहम्मद साहब अल्लाह के पेंगंबर के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है जिसमे अनेकों तरीके का छबील (शरबत) बनाकर मासूम बच्चे व सभी लोगो को पिलाया जाता है यही नहीं कई मोहल्लों में खिचड़े का लंगर बनाकर लोगो को खिलाया जाता है ।

मोहर्रम की 9 और 10 तारीख का रोजा भी रखा जाता है तमाम मस्जिदों में यादें हुसैन और करबला के 71 शहीदो का जिक्र व तकरीर सुनाई जाती है जिससे लोगो को पता चलता है की यजीद अल्लाह का एक गुनाह गार बंदा है जिसने हजरत इमाम हुसैन और ओनली आल को अपनी फोज के जरिए शाहिद किया है हमे अपनी जिंदगी हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुवे रास्तों पर गुजारनी चाहिए ।

मोहर्रम की 11 तारीख को लगभग हर मोहल्लों से ताजिया निकले गए बड़ी मोहन टाकीज पर सभी ताजिया इखट्ठे होकर रामेश्वर टाकीज , गोलबिंडिंग , सराफा बाजार , किला गेट, भाजीबाज होते हुवे नदी किनारे करबला में ठंडे किए गए इस मोहर्रम पर्व की 1 तारीख से 11 तारीख से पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, एसडीएम भास्कर गाचले, ए,एस,पी, सिटी बघेल , एसडीओपी रोहित लाखरे , तहसील दार, थाना प्रभारी बी ,एल, मंडलोई, पुलिस प्रशासन का इसरजन तक जुलुश पर निगरानी रही साथ ही बहुत अधिक सहयोग रहा

नगर पालिका राजस्वधिकारी महेश वर्मा, एम,पी,ई,बी, सिंग साहब, बहुत सहयोग रहा।

साथ ही नगर पालिका के सफाई कर्मियों का भी सहयोग रहा ।

मोहर्रम कमेटी के सदर आसिफ फतेह और शहर सदर आरिफ खान केजीएन ने प्रशासन के साथ रहकर अपनी जिम्मेदारी से ताजियों का शांतिपूर्वक समय का ध्यान रखते हुवे विसर्जन करने में अपना भरपूर सहयोग दिया और साथ ही पर्दे के एहतेमाम ओर बेटी बचाव दिन सिखाव मुहिम को जिला सदर रियाजुद्दीन शेख साहब, ने सराहा ओर पोस्टर लेकर युवाओं के साथ खड़े रहकर हौसला अफजाई की मोहर्रम कमेटी मिडिया प्रभारी शाहिद खान ने बताया की मोहर्रम कमेटी द्वारा मोहन टॉकीज पर मंच लगाया गया जिसमे शहर सदर आरिफ केजीएन ,नईम फतेह, एवं मोहर्रम कमेटी द्वारा पूर्व विधायक परसराम डंडीर, और मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख का साफा बांध कर इस्तकबाल किया ।

सुखपुरी से दो बड़े मन्नत के ताजिया जिसमे एक मन्नत का ताजिया कलीम शाह और दूसरा ताजिया साकिर शाह द्वारा निकाले गए सुखपुरी ताजियों के जुलुश में शांति सद्भावना देखने को मिली इस दौरान राधेश्याम जाट एवं उनकी माता जी ने ताजियों को अगरबत्ती लाकर आशीर्वाद लिया साथ ही प्रसाद के रूप में रेवड़ी बाटी गई सुखपुरी के ताजियों का जुलूस नवग्रह मंदिर से होते हुवे बावड़ी बस स्टैंड, चौपाटी , किला गेट, गुरुदरवाजा, मोहन टॉकीज जाकर शहर के ताजियो के साथ मिलकर करबला में विसर्जन किए गए जिसमे सुखपुरी मस्जिद कमेटी के सरपरस्त कादर बेग , सदर वाहिद शाह नायब सदर शाहरुख मिर्ज़ा, पत्रकार शाहिद खान ने अपनी जिम्मेदारी संभालते हुवे प्रशासन के सहयोग से विसर्जन कल अपनी जिम्मेदारी संभाली साथ ही मेनगांव थाना प्रभारी कैलाश चौहान, सहायक उपनिरीक्षक सोहन लाल राठौड़ , आरक्षक राजेश पटेल, किशोर पाटीदार, करन बोरकर, का करबला तक ताजिया के चलसमारोह में सहयोग रहा ।

जिला सदर रियाजउद्दीन शेख शहर सदर आरिफ खान केजीएन, मोहर्रम कमेटी के सदर आसिफ ख़ान फतेह व्यवस्था प्रभारी अनीस खान व समस्त मोहर्रम कमेटी ने पुलिस प्रशासन, नगर पालिका , एम,पी,ई,बी, विभाग का सहयोग के लिए आभार माना

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!