गौवंश को क्रुरतापूर्वक परिवहन कर कत्लखाना ले जाने वाले गौतस्करो को पकड़ा

रिपोर्टर, धीरज सिंह चंदेल
गौवंश को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया गया
पांढुरना/सौसर:– पुलिस अधीक्षक पाण्डुर्णा श्री राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देश जारी किये गये हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पाण्डुर्णा श्री राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी एवं अनु अधिकारी (पुलिस) सौंसर श्री डी. व्ही. एस. नागर के मार्गदर्शन में दिनांक 18.07.2024 की सुबह अवैध रूप से दो गायों को क्रूरतापूर्वक बांधकर पीकअप क्रमांक MH30BD3428 में भरकर कत्लखाना ले जाते हुये पकड़ा गया पटनास्थल ग्राम बेरड़ी से एक पीकअप क्रमांक MH30BD3428 एवं दो नग गाय जप्त किया गया एवं आरोपी 1. कमलेश गजभिये पिता रमेश गजभिये उम्र 35 साल निवासी मालेगांव थाना पांडुर्णा 2. मधुकर पिता मारोति पराडकर उम्र 60 साल निवासी सौरीपैका थाना पांतुर्णा 3. अर्जुन भारसकरे पिता रापोबाजी भारसाकरे उम्र 35 साल निवासी कपनीखापा थाना काटोल जिला नागपुर को गिरफ्तार किया गया है।दिनांक 18.07.2024 को सुबह करीब मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक पीकअप क्रमांक MH30BD3428 में दो गायों को क्रुरतापूर्वक मुंह, पैर बांधकर कत्लखाना ले जाया जा रहा है। मुखबिर सूचना पर ग्राम बेरड़ी पहुंचकर सायरा की ओर से आ रही संदिग्ध पीकअप को ग्रामवासीयों की मदद से पेरांबदी एवं पीछा कर पकड़ा गया जिसमें दो नग गायों को क्रुरतापूर्वक पैर, मुंह बांधकर बगैर चारा पानी के पीकअप के डाले में रखा गया था। वाहन के सामने की सीट में तीन व्यक्ति बैठे थे जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. कमलेश गजभिये पिता रमेश गजभिये उम्र 35 साल निवासी मालेगांव धाना पांडुर्णा 2. मधुकर पिता मारोति पराडकर उम्र 60 साल निवासी खैरीपैका थाना पांडुर्णा 3. अर्जुन भारसकरे पिता राघोबाजी भारसाकरे उम्र 35 साल निवासी कपनीखापा थाना काटोल जिला नागपुर बताया। पूछताछ में आरोपीयों में गायों को चांद क्षेत्र से भरकर कत्लखाना अमरावती (महाराष्ट्र) ले जाना बताया। मौके पर फोटो एवं वीडीयोग्राफी की गयी।
अपराध का विवरणः
उक्त घटना पर थाना सौंसर जिला पाण्डुर्णा में अपराध क्र. 296/2024. धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, ।। पशुओ के प्रति क्रूरता अधिनियम 66/192 मोटरव्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
जप्ती माल
1. पीकअप वाहन क्रमांक MH30BD3428 किमती करीबन 3,00,000 रुपये 2. दो नग गाय एक सफेद रंग एवं एक लाल रंग की।
गिरफ्तार आरोपी
1. कमलेश गजभिये पिता रमेश गजभिये उम्र 35 साल निवासी मालेगांव थाना पांडुर्णा 2. मधुकर पिता मारोति पराडकर उम्र 60 साल निवासी खैरीपैका थाना पांडुर्णा 3. अर्जुन भारसकरे पिता राघोबाजी भारसाकरे उम्र 35 साल निवासी कपनीछापा थाना काटोल जिला नागपुर
बाना प्रभारी सौंसर निरीक्षक श्री ए. बी. मर्सकोले, सउनि पूरसिंह भलावी, प्र.आर. 266 रमन उइके, प्र.आर. 19 ब्रजकिशोर मालवीय, आर. 1031 रवि कुमरे आर. 473 मनीष टेमरे आर. 894 दुर्गेश सिंह आर.258 प्रकाश कुमरे की अहम भूमिका रही।