अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, अवैध शराब सहित मुल्जिम देशराज व मोटरसाइकिल जब्त

संवाददाता आर एस शर्मा
सरमथुरा – धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला स्तर पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा आईपीएस के निर्देशन में एवं कमल कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी व मनोज कुमार शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर तथा नरेन्द्र कुमार आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना सरमथुरा की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही। दिनांक 17 जुलाई 2024 को मय थानाधिकारी गौरव कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में देर रात की गई कार्यवाही के दौरान अवैध शराब रखने व लाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए केदार सिंह हैड कांस्टेबल मय जाब्ता थाना सरमथुरा द्वारा मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन पंचायत समिति गश्तीपुरा रोड़ के पास से मुल्जिम देशराज पुत्र अमरसिंह जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी नकटपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को अवैध देशी शराब के 56 पव्वा ले जाते पाये जाने पर मुल्जिम को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से मिली अवैध देशी शराब के 56 पव्वा व मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। जिस पर मुकदमा आबकारी अधिनियम थाना सरमथुरा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। भविष्य में भी अवैध शराब रखने वाले व अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।