एचडीएफसी मुख्य ब्रांच राजनांदगांव बैंक और डॉ बलदेव प्रसाद मिश्रा स्कूल के द्वारा स्कूल परिसर में रोपा गया मां के नाम पौधा

संवादाता – सोनवानी
राजनांदगांव/ डॉ बलदेव प्रसाद मिश्रा शासकीय विद्यालय बसन्तपुर परिसर मे HDFC मुख्य ब्रांच राजनांदगाव के द्वारा वृक्षारोपन किया गया शासन के योजना अनुसार एक वृक्ष मां के नाम को संकल्प लेकर आज सघन वृक्षारोपण किया गया, वृक्षारोपण की बात हो रही है। एक पेड़ अपनी माँ के नाम से लगाने से निश्चित रूप से भावनात्मक रूप से हम जुड़े हैं। उस प्रकृति से जुडऩे और बचाने के लिए हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके लिए हम सब का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां से हम सभी एक-एक पेड़ लगाएंगे और उचित स्थान में लगाएंगे। माँ के नाम पेड़ है तो इसलिए उसका रक्षा का दायित्व और कर्तव्य भी है। उसे हर साल बढ़ते हुए देखेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली आएगी और माँ का आर्शीवाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए लगाते हैं। किसी पीढ़ी ने पेड़ लगाया उसका फल आज हम ले रहे हैं। आप जो पेड़ लगाएंगे उसे आने वाली पीढ़ी आपको धन्यवाद देगी। इसकी शुरूआत हुई है, यह सतत चलता रहे। हमारा राजनांदगांव हरा-भरा रहे और पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर हो, इस दिशा में हम सब मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री कैलाश चंद्र शर्मा , HDFC बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक श्री कन्हैया जैन जी और उनकी टीम से ओमकार राना , पिंटू सिंह ,स्वर्णा बघेल ,राज गुप्ता ,नितिन यादव,गौतम वर्मा , विद्यालय से व्याख्याता भूपेंश साहू , एन सी सी अधिकारी सेकंड ऑफिसर चंद्रकांत चंद्राकर जी, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी धनेश राम कटझरे , ईको क्लब प्रभारी अपर्णा साहू , समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थीयो ने वृक्षारोपन कार्यक्रम को सफल बनाया ।