आपसी विवाद में साले ने जीजा को मारी सीने में कुल्हाड़ी 36 घंटो के अंदर पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया जेल

रिपोर्ट -वीरेंद्र धाकड़
चांद/थाना प्रभारी ने अपने काबिलियत का परिचय देते हुए 36 घंटे के अंदर एक और हत्या के आरोपी को पहुंचाया जेल, दरअसल मामला चांद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालई छिदी का सामने आया है, जहां साले ने छोटी सी बातों का बड़ा विवाद बनाते हुए अपने ही जीजा को उनके घर में मौत के घाट उतार दिया, जब की साला स्वयं अपने जीजा के साथ उनके घर पर ही रहता था, चांद थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17/07/24 को रात्रि लगभग 7:30 बजे आरोपी संजू पिता सुमरलाल उईके उम्र 35 साल निवासी रमपुरी टोला का उसके जीजा मुकेश पिता धूरसिह इनवाती उम्र 35 साल निवासी सालई छिदी के साथ आपसी विवाद हो गया, दोनों के बीच गाली गलोच चलती रही, जिसके बाद विवाद में आक्रोश में आकर संजू ने घर पर रखी हुई कुल्हाड़ी से अपने जीजा मुकेश के सीने में अचानक प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके बाद मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद थाना आकर मृतक के परिजन द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई एवम् पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई इसके बाद 36 घंटो के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र .304/2024 में धारा 103(1) भारतीय न्याय सहिता के तहत 19/07/24 को जेल रवाना किया गया।