बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत बिरसा के पंचायत में निर्माण कार्य में अनदेखी

रिपोर्टर –देवेंद्र बलिये
बिरसा जनपद पंचायत अंतर्गत 62 पंचायत आते हैं इस 62 पंचायत में हमारे भोले भाले आदिवासी भाई ,बहन,सरपंच पद पर बैठकर गरिमा बनाए हुए एवं क्षेत्र के विकास पर कार्य कर रहे हैं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ पंचायत में इंजीनियर एवं सचिव रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत बिरसा में बैठे कुछ मास्टरमाइंड अधिकारी के द्वारा पंचायत के निर्माण कार्य में बेलगाम भ्रष्टाचार एवं निर्माण कार्य में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा पंचायत की जनता से जानकारी छुपाने का कार्य इंजीनियर एवं सचिव के द्वारा किया जा रहा 10 से 15 लाख के पुलिया एवं स्टाफ डैम में सीर्फ तीन से चार लाख खर्च कर निर्माण कर पूरी राशि का बंदर बाट देखा गया है इंजीनियरों के हौसले इतने बुलंद है कि निर्माण कर रहे पंचायत में अपने उपस्थिति के दिए बिना सभी निर्माण कार्य को सही बता कर गलत को सही बता कर सही मूल्यांकन कर बिल पास करा दिया जाता है बिरसा जनपद के पंचायत में सैकड़ो पाईप पुलिया और स्टाफ डैम में ना सूचना बोर्ड लगाया गया ना स्टाफ डैम में ढक्कन लगाया गया है स्टाफ डैम पुलिया में निर्माण के लिए जमीन की ढाई से तीन मीटर गहरी खुदाई कर निर्माण करने का नियम है लेकिन कुछ कम पढ़े लिखे इंजीनियर एवं सचिव के द्वारा डेढ़ से 2 फीट खुदाई करके निर्माण कर दिया गया है एवं मूल्यांकन अधिकारी ने उचित जांच कर सही निर्माण दिखा कर पंचायत की राशि का दुरुपयोग किया गया जिस पर बिरसा ब्लाक पंचायत के कुछ समाज सेवकों में नाराजगी देखी जा रही है कुछ समाज सेवकों ने जो जनता के हितों में कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा बे बुनियाद निर्माण कार्य की सूची बनाकर बहुत जल्द ग्रामीण विकास मंत्रालय में शिकायत कर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही कराने की तैयारी एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में पनप रहे भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है जिससे बहुत जल्द मध्य प्रदेश सरकार एवं जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही देखी जा सकेगी ताकि आने वाले भविष्य में जनता के पैसे का सही उपयोग एवं मानव अधिकार का हनन होने से रोका जा सकेगा