पशु एंबुलेंस सेवा से घायल गौमाता को मिला उपचार

रिपोर्ट विजय तिवारी
सड़क हादसों में घायल एवं बीमार गौवंशों को त्वरित उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने चलित पशु एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है जिसका टोल फ्री नंबर 1962 है। उक्त नंबर को डायल करने के बाद पशु चिकित्सको की टीम स्वयं घटना स्थल अथवा गौपालकों के घर पहुंच कर घायल व बीमार गौवंशों को त्वरित उपचार मुहैया करायेगी। कुछ इसी तरह का एक वाकया थाना सोहागी से चार किमी दूर चंदई में देखने को मिला जहां पर एक गौमाता अज्ञात वाहन की ठोकर से चोटिल होकर पड़ी तड़फ रही थी । गौमाता के पीछे के पैर की हड्डी टूट गई थी।साथ ही शरीर पर कई घाव भी देखने को मिले हैं।उसी समय किसी काम से चाकघाट जा रहे अनिकेत मिश्रा अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद फौज युवा संगठन त्यौंथर की दृष्टि घायल गौमाता पर पड़ गई उन्होंने तुरंत रुककर 1962 डायल कर चलित पशु एंबुलेंस को सूचित किया। महज 45 मिनट के भीतर एम्बुलेंस चंदई पहुंची और डॉक्टरो की टीम ने जो भी संभव उपचार था तुरंत किया। गौ माता की पीछे की हड्डी टूट जाने के कारण वो अब चल नही सकती लेकिन उनके शरीर में जो घाव था उसमे उपचार कर दिया गया है। आज़ाद फौज के अध्यक्ष आज़ाद अनिकेत ने 1962 की टीम के डॉ० लखन पाण्डेय जी, डॉ० शशांक शुक्ला जी, वाहन चालक शिवम द्विवेदी जी को कम समय पर एक सूचना में घटनास्थल में पहुंच कर उपचार मुहैया कराने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान आशुतोष त्रिपाठी,अर्पित तिवारी रहे मौजूद।