पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने किया सोना,चाँदी व नकदी पर हाथ साफ

रिपोर्ट – नितिन पटैरिया
खुरई- खबर सागर जिले के खुरई ग्रामीण थाना अंतर्गत सहोद्राबाई राय वार्ड मे सूने घर मे चोरो ने हांथ साफ किया, ग्रामीण थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई चोरी नगदी सहित जेवरात लेकर भागे चोर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल.
दरअसल खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सहोदरा बाई वार्ड, में जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई में पदस्थ बीएसी के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया, नगदी सहित सोने चांदी के जेवर हुए चोरी,
शिक्षक नीरज गौर ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 1 बजे जब वह घर वापिस लौटे तो घर का दरवाजा खुला मिला, मेरी आवाज सुनकर तीन चोर घर से निकलकर भागे, सुबह पुलिस और सागर से आई एफएसएल की टीम ने जांच शुरू की। शिक्षक नीरज पिता सुरेंद्र सिंह गौर ने थाना जाकर आवेदन दिया कि में परिवार के साथ 20 जुलाई की सुबह रिश्तेदारी में गया था। उसके बाद रात करीब 1बजे घर वापिस लौटा। घर आकर देखा तो मैन गेट खुला था, मे चिल्लाया तो घर में से तीन लोग चाकू, लोहे की रॉड लेकर निकले और भाग गए। मेने पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया और पुलिस को सूचना दी। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, अलमारी चेक की तो सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी गायब थे। जिसमे सोने का हार , अंगूठी, मंगलसूत्र, बेंदी,नाक की नथ, सहित 50 हजार नगद रकम चोर चुरा ले गए।
थाने से महज कुछ ही दूरी पर चोर घटना को अंजाम देकर गायब हो गए पुलिस को भनक तक नही लगी, गौरतलब है कि नगर मे आए दिन चोरी की घटनाए सामने आ रही है इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठने लगे है…|