मप्र के कटनी में रेलवे शेड में वायर टूटने से गिरा मालगाड़ी का डिब्बा, बाल-बाल बचे कर्मचारी

रिपोर्ट – मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी
कटनी ब्यूरो
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह लगभग दस बजे हुआ। लिफ्टिंग के दौरान मालगाड़ी की बोगी वायर टूटने से नीचे आ गिरी। इसके बाद हड़कंप का वातावरण निर्मित हो गया।
एनकेजे के कैरिज एंड वैगन आरओएच रेलवे शेड में एक बार फिर से लिफ्टिंग के दौरान वायर टूटने से मालगाड़ी का डिब्बा नीचे आ गिरा। दुर्घटना में रेलवे कर्मचारी बाल-बाल बच गए। साथ ही कर्मचारी गुणवत्ता का ध्यान न रखने को लेकर आक्रोशित भी हो गए।
बताया जाता है सुबह आरओएच शेड में सुबह की शिफ्ट के कर्मचारी काम कर रहे थे। लगभग 10 बजे शेड में लिफ्टिंग के दौरान मालगाड़ी की बोगी वायर टूटने से नीचे आ गिरी और शेड में हड़कंप मच गया। कर्मचारी जान बचाकर भागे।
हादसे में किसी भी कर्मचारी को चोट नही आई, लेकिन वायर रोप की गुणवत्ता के ऊपर संदेह जताते हुए कर्मचारी आक्रोशित हो गए और शेड में एकत्र हो गए। रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण लगभग डेढ़ महीने पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था। उसमें भी बोगी अचानक गिर गई थी और कर्मचारी घायल होते बचे थे।