Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में गंदगी का अंबार,सांसद ने दिखाई आंख तो चेता विभाग 

 

रिपोर्टर —देवेंद्र बलिये

 

बिरसा। बारिश के चलते मौसमी बीमारियों की वजह से एक तरफ बिरसा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भीड़ हैं तो दूसरी तरफ केंद्र के आसपास गन्दगी का अंबार यह वही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बिरसा का स्वास्थ्य केन्द्र है अभी कुछ ही दिन पहले बिरसा तहसील के कुछ पंचायत में डायरिया, मलेरिया,से आम जनता परेशान थी कुछ समाजसेवी सुत्रो का यह भी कहना ग़लत नहीं अपने स्वास्थ्य का ईलाज कराने वाले मरीज यहां आकर ठीक होने के बजाय और ज्यदा बीमार हो रहे हैं। विगत कुछ दिनो पुर्व 9/7/2024 मलाजखंड के प्रवास पर आयी नव निर्वाचित सांसद भारती पारधी जी स्वास्थ्य केंद्र बिरसा बिना जानकारी दिए ही पहुंच गई एवं निरीक्षण किया जहाँ गंदगी को देखकर सांसद ने बी.एम.ओ. डॉ सुनील सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई जिनके स्वास्थ्य केन्द्र और क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगा स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा से सांसद भारती पारधी जी के प्रस्थान करने के पश्चात 10/07/2024 को बी. एम. ओ. डॉ सुनील सिंह के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बिरसा के प्रति स्वच्छता में की गई लापरवाही पर नगर परिषद मलाजखंड के नाम एक पत्र लिखकर साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील की जिसे अनसुना कर नगरपालिका परिषद मलाजखंड CMO एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने अनदेखा कर नगर पालिका क्षेत्र में हर सार्वजनिक संम्पत्ति एवं स्वास्थ्य परिसर की बहार के साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका एवं नगर पालिका कर्मचारियों की होती है समय पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी उपस्थित नहीं होने पर डॉ सुनील सिंह ने स्वयं स्टाफ के साथ गंदगी कुड़ा करकट साफ करते दिखे जो निन्दनीय ,केवल दिखावा मात्र था, अगर साहब को इतनी ही चिंता थी तो यही काम हर महीना वगैर किसी फरमान या सांसद के फटकार क्यों नहीं करते जिससे साफ सफाई भी हो जाती और किसी की सुननी भी नहीं पडती लेकिन वह तो साहब हैं जबतक उच्च अधिकारी या कोई नेता इनकी खबर न ले तबतक इन्हे कुछ दिखाई ही नहीं देता। बहरहाल यह कोई नई बात नहीं हैं कि अस्पताल के आसपास गंदगी का अंबार लगा हैं यह तो बहुत पुराना हैं हमेशा बाउंड्री वाल के बाहर व अंदर गंदगी जमा रहती हैं जो बारिश में लोगों को और बीमार कर देती हैं नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई की जितनी जिम्मेदारी नगर पालिका उच्च अधिकारी CMO सर एवं नगर परिषद की होती है उतनी ही जिम्मेदारी नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ उच्च अधिकारी BMO सर की भी होती है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!