कांकेर मुक्ति धाम देख कर लोगो में आक्रोश

रिपोर्ट – प्रशांत जोशी
पुरा मामला कांकेर मुक्तिधाम का है, जहाँ कांकेर शहर के कुछ गणमान्य नागरिकों ने मुक्तिधाम को लेकर मुझ से (प्रशांत जोशी ) रिपोर्टर की हैसियत से चर्चा की व अपना दुःख भी व्यक्त किया । व अपनी आवाज़ मेरे माध्यम से नगरपालिका अध्यक्ष तक पहुचाने की बात कही ।
कांकेर मुक्तिधाम जिसे देख कर लोगो मे काफी रोष, गुस्सा व विरोध है ,क्योंकि मुक्तिधाम में ना साफ सफाई है ना बैठने की उचित व्यवस्था है ना कचरा डालने के लिए डस्ट बिन है उपर से मधु मखियों का आतंक अलग से है और जहाँ दाह संस्कार किया जाता है वहाँ लकडियो को जमाने के लिए भी लोहा नही लगा है लगा होगा तो वो असामाजिक तत्वों द्वारा चुरा लिया गया है ऊपर से टिन सेड की हालत ऐसी है कि बारिश में अंतिम संस्कार करने पर बारिस का पानी गिरता है जिससे अंतिम संस्कार करने में और दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं ।
मनोज चोपड़ा, राकेश बड़रिया,अशोक राठी, किशोर चोपड़ा, निर्मल चोपड़ा, अनुराग श्रीवास्तव, नितिन दावे, गणेश तिवारी, अजय यादव,भागवत सिन्हा, व अन्य नागरिकों ने काफी विरोध जताया।
लोगों का यहाँ तक कहना है कि अगर कांकेर नगर पालिका व्यवस्था में सुधार नही ला सकती तो आम जनों से कह दे ।
हम सब नगरवासी मिलजुल कर अपने ख़र्च पे व श्रमदान कर के इस मुक्ति धाम की व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाएंगे, या फिर किसी स्वयं सेवी संस्था को मुक्ति धाम सौप दे ,व जो व्यवस्था में खर्च आता है नगर पालिका वो वहन करे ।