स्वयं भू प्रगटित मां शारदा मंदिर नेवारा (किरनापुर) पहाड़ी में गुरु पूर्णिमा का पर्व का हुआ आयोजन

रिपोर्ट । रेखलाल उईके
किरणापुर । स्वयं भू प्रगटित मां शारदा मंदिर नेवारा किरनापुर पहाड़ी में गुरु पूर्णिमा का विशेष पर्व मनाया गया। मां शारदा नेवारा को मानने वाले भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिन्होंने बड़े प्रेम के मातारानी, गुसाईं बाबा, एवं भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो,घर में सुख-शांति, समृद्धि, भारत की सुख, समृद्धि,के लिए विशेष हवन मां शारदा मंदिर नेवारा (किरनापुर) पहाड़ी के पुजारी पंडित नरेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा सम्पन्न किया गया।
महिलाओं द्वारा फूलदार पौधों का रोपण कर मंदिर के सामने मां की फूल बगिया बनाई गई।इस कार्यक्रम में जानवा, सिवनी,पीपरटोला,साल्हे,रमगड़ी,पाला,परसाटोला,वारा टोला,कोकना, सेवती,सेवती,कुर्वाटोला (लांजी),पाथरगांव, छुरिया (राजनांदगांव) छत्तीसगढ़ के भक्तगण सम्मिलित हुए।
मां शारदा मंदिर नेवारा (किरनापुर) पहाड़ी की सेविका एवं सर्वाध्यक्ष श्रीमती नम्रता देवी शुक्ल ने आने वाले सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया ।इस कार्यक्रम में भोला प्रजापति छुरिया, राजनांदगांव, संतोष शनिचरे, संतराम शनिचरे,शुभम शनिचरे का योगदान सराहनीय रहा।