दो दिनों की झमाझम बारिश से माडि़न नदी बड़गांव और पिनगुण्डा नदी उफान पर

रिपोर्टर खुमेश यादव
नारायणपुर/छोटेडोंगर: जिले में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश लगातार हो रही है। तेज बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर है। पुल पुलिया में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। जिला मुख्यालय से करीब 56 किलो दूर ओरछा मार्ग के बीच स्थित टेकानार पीनगुंडा पुल में बीती रात से बाढ़ जैसी हालत निर्मित हो गई । इससे सुबह ओरछा से जिला मुख्यालय के निकली यात्री बस पुल में बाढ़ होने के कारण वापस ओरछा लौटी गई। तेज बारिश की वजह से बड़गांव स्थित माडि़न नदी का जल स्तर भी शनिवार दोपहर को अचानक बढ़ गया और पुल के उपर पानी बहने लगा । बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को पुलपार ना करने की हिदायत दी। माडि़न नदी में बाढ़ आने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए घंटों पुल से पानी के उतने का इंतजार करना पड़ा। इससे पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पिनगुण्डा पुल का निर्माण कछुआ गति से
टेकानार पिनगुण्डा पुल में बाढ़ जैसी हालत पहले से हर मानसून में होती आ रही है। पुल की ऊंचाई काफी कम होने के कारण हल्की बारिश होते ही पुल में बाढ़ आ जाती है। स्थानीय लोगों के पुल निर्माण की मांग मंजूर कर पिछले दो सालों से पुल का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है। इससे लोगों को बारिश के दिनों में अक्सर बहुत परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। इस पुल में बाढ़ आने से ओरछा ब्लाॅक मुख्यालय का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है।