ताकला स्कूल में शिक्षण सामग्री वितरीत

संवाददाता ‐ पदम शाह नैनवां
(बूंदी राज)
उपखंड क्षेत्र में जजावर पंचायत के ताकला गांव स्तिथ सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस की थीम टीएलएम के अन्तर्गत पाठ्य सामग्री वितरित की गयी। यह जानकारी देते हुए स्कूल के शिक्षक किशनलाल कहार ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिका जिनके माता अथवा पिता नही है या माता पिता का देहांत हो चुका हो साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेग, कापी, पेंसिल कटर, रबर आदि शिक्षण सामग्री वितरीत की गई । कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में संस्था प्रधान नरेशकुमार मीणा, शिक्षक रामकिशन नागर, देवराज गुर्जर, जुगलकिशोर साहू, विकासकुमार यादव, मनिष बैरवां, सुरेन्द्रकुमार जाट एवं शिक्षिका कोमल जाजोरिया का सहयोग सराहनीय रहा।