पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी के अभियोग में वांछित हिस्ट्रीशीट अपराधी सहित 05 अभियुक्त, भेजा जेल

रिपोर्टर प्रकाश सिंह लोधी
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0स0 625/2024 धारा 307/351 (3) 324 (4) भारतीय न्याय संहिता के बांछित अभियुक्तगण
1-बालचन्द्र पुत्र जीवनलाल उम्र 42 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर 2- कैलाश उर्फ जेठिया पुत्र जीवनलाल उम्र दृ 48 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर 3-सचिन पुत्र गणेश उर्फ गब्बर उम्र 19 वर्ष निवासी नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर 4- लकी पुत्र बालचन्द्र उम्र 19 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला
ललितपुर 5- अर्जुन पुत्र मोहन निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली हाल निवासी नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर बंधा पुंछा तिराहे से दिनांक 21.07.2024 को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त बालचन्द्र पुत्र जीवनलाल उपरोक्त थाना जीआरपी ललितपुर से हिस्ट्रीशीट अपराधी है। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
यह रहा घटना का विवरण
वादिया मुकदमा ने प्रा0पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण बालचन्द्र आदि द्वारा घर मे घुसकर चोरी करना व परिवारजनो के जागने पर हाथ में लिए चाकू-डण्डा से हमलावर होकर जान से मारने का भय दिखाकर घर मे गहने ढूढने के चक्कर में सारा सामान तोड़-फोड़ कर नुकसान कर देना व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर 20 हजार रूपये नगर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस hnद्वारा तत्काल सुंसगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।