राजनंदगांव में भूमि पूजन : 13करोड़ 81 लाख शहरी विकास के लिए

रिपोर्टर — किशोर परमार
( ब्यूरो चीफ ) राजनंदगांव प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी अपनी लगातार का सेहरा जिले के राजनंदगांव शहर विकास सुंदरीकरण के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्रवासी को बड़ा तोहफा दिया 20 जुलाई शनिवार को ऑडिटोरियम पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर मैं विशाल आयोजन में उपमुख्यमंत्री नगरी प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव , सांसद संतोष पांडे , महापौर हेमा देशमुख पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ,गीता साहू ,खूबचंद पारख,सचिन बघेल ,रमेश पटेल ,पाषर्दगण कलेक्टर संजय अग्रवाल एसपी मोहित गर्ग ,आयुक्त अभिषेक गुप्ता ,नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी शरीक हुए । मंच से संतोष पांडे जिले के विकास को महत्व देते हुए राजन गांव शहरी क्षेत्र का विकास को महत्व दिया बाकी विधानसभा क्षेत्र कई विकास के लिए अछूते रहे । उपमुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ी भाषा में सभी मतदाताओं का धन्यवाद के साथ प्रदेश सरकार के पास पैसे की कमी न होने की बात कही लेकिन वहीं पर कर्मचारियों नगर निगम के साथ समय न देने पर अपनी बात को लेकर काफी रोज में दिखाई दिए कई प्रश्न के जवाब टालमटोल करते हुए निकल गए । विकास किस संदर्भ में राजनांदगांव शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने सपना रमन सिंह द्वारा अपनी राजनीतिक यात्रा को लेकर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे थे 13 करोड़ 81 लाख रुपए से वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों 96 निर्माण कार्य होंगे शहर में भूजल के गिरते स्तर और पानी की व्यवस्था के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर कार्य करने की योजना शामिल की गई।
व्यवस्था- कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था की गई सफाई कर्मचारी नगर निगम के कर्मचारी सुबह से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ गए थे लेकिन उनके खाने-पीने की व्यवस्था ना के बराबर थी कार्यकर्ताओं से ज्यादा शिकायत करता आवेदन करता की भीड़ के चलते कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात ना हो पाने की वजह से कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा गया।