ताला पंचायत में मृत आदमी कर रहे काम
रिपोर्ट: विनोद कुमार विश्वकर्मा
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत ताला में लगातार नियमो को किनारे करते हुए कार्य करवाया जता रहा है फिर भी कार्यवाही ना के बराबर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जॉब कार्ड नंबर एमपी तीन जीरो एक बीस चालीस सी जो गोपाल के नाम से है की जॉब कार्ड में गोपाल की पत्नी शांति भी मजदूरी करती थी शांति के मृत्यु होने के उपरांत भी पंचायत ताला द्वारा भुगतान किया गया जब भी शांति की मृत्यु हो चुकी है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी मझौली हॉस्पिटल से जारी किया गया है इसके उपरांत डिमांड आईडी है जिसमें पछत्तर चौबीससे तक पहले मास्टर जारी किया गया इसके बाद दूसरी डिमांड की गई की आईडी है दो सौ पचास छह से चार तो शांति फिर से काम की उन्तीश पांच चाबिस से ग्रहः छह दो हजार चौबीस तक चौदह दिन मजदूरी की लोगों द्वारा यह बताया गया बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी मृत्यु आदमी द्वारा कार्य कराया गया है लोग द्वारा बताएं भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर गई है कहीं कोई सुनवाई नहीं की जाती है ऐसा मालूम होता है कि इसके इसमें जनपद के अधिकारी का भी छत्रछाया है इसी वजह से यहां इस प्रकार से कार्य करवा कर मजदूरी आहरण कर ली जाती है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कि नहीं की जाती है
सरपंच से संपर्क किया गया तो सरपंच द्वारा ये कहा गया की गलती हो जाती है इसके पहले भी ऐसे पेमेंट हुआ है
प्रियंका पनिका सरपंच