रिश्वत के आरोप में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को किया गया गिरफ्तार।
रिपोर्ट राजीव चौहान
पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध, अपराधियों एवं भ्रष्टाचार, के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के कुशल मार्गनिर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोतवाली कन्नौज जय प्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा अभियुक्त ह्रदेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम बखाइया थाना सैफई जनपद इटावा हाल तैनाती सुपरवाइजर समाज कल्याण विभाग जनपद कन्नौज को किया गया गिरफ्तार ।
दिनाँक 19.07.2024 को वादी श्री असीम अरुण माननीय मंन्त्री एवं विधायक सदर जनपद कन्नौज ने थाना कोतवाली कन्नौज पर प्रार्थना पत्र दिया कि डी0 एल0 एड0 छात्र ममतांजय कुमार निवासी तिर्वागंज, जनपद-कन्नौज ने मुझसे सम्पर्क कर अवगत कराया कि हृदेश कुमार नामक कर्मचारी द्वारा छात्रवृत्ति दिलाने के संबंध में रिश्वत मांगी गई । जांच में पाया गया कि ममतांजय ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु फार्म भरा था जो निरस्त हो गया था । वह जानकारी हेतु समाज कल्याण कार्यालय जनपद कन्नौज आया जहां पर सुपरवाइजर ह्रदेश द्वारा छात्र ममतांजय को छात्रवृत्ति दिलाने हेतु रिश्वत मांगी गयी । जिसे मार्च 2024 में फोन पे के माध्यम से 8250/- रुपये दिये गये । जाँच में पुष्टि होने पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 615/24 धारा 7/13(1) b भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 बनाम ह्रदेश उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त ह्रदेश कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।