खण्डवा में गुरु और शिष्य की समाधि पर मत्था टेक आशीर्वाद के साथ समापन हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव

रिपोर्टर विनोद पिंजन्या
श्री दादाजी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ यु तो साल भर बनी रहती है, लेकिन गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर यहां का नजारा अलग ही देखने को मिलता है, बाहर से आए सभी श्रद्धालुओं की सेवा करना खंडवावासियों के लिए सौभाग्य से कम नहीं होता है। मानो इस महापर्व का सभी को इंतजार रहता है, श्रद्धालुओं की सेवा सोच से परे है खंडवा इन श्रद्धालुओं को न सिर्फ निःशुल्क भोजन व्यवस्था, बल्कि उनकी देखरेख के लिए चिकित्साधिकारी की टीम हमेशा तैनात रहती है, सुरक्षा के लिए पुलिस बल, ताकि किसी प्रकार की अपनी घटना ना घटे, खंडवा के कुछ सेवा धारी तो बच्चों को निशुल्क पेन, खिलौने, ड्रेस दे रहा है, बुजुर्ग बुद्धि महिलाओं के लिए फरियार की व्यवस्था, कोई गुलाब जामुन, तो कोई रसमलाई, कोई श्रीखंड बांट रहा है, तो कोई डिनर कर रहा है, खंडवासियों द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कमी नहीं हो तो उनके लिए56 भोग तक की व्यवस्था खंडवा में की जाती है।
शिष्य द्वारा गुरु की सेवा, गुरु आचरण का पालन करना,आदरभाव से प्रख्यात गुरुपूर्णिमा महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ, इस महापर्व पर खंडवा में लगभग -लगभग चार लाख श्रद्धालुओं ने गुरु और शिष्य की समाधि पर माथा ठेका एवं आशीर्वाद प्राप्त किया,