राजस्व महा अभियान में प्रकरणों का कराएं निराकरण, दिखे परिणाम-कमिश्नर

रिपोर्ट -सुनीलशर्मा शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आज तहसील सोहागपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान में नामांतरण, नक्शा तरमीम, बटांकन, अभिलेख दुरूस्ती जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी विशेष रूचि लेकर राजस्व अभियान में कार्य करें और बेहतर परिणाम दिखे जिससे राजस्व महा अभियान में प्रथम स्थान पर शहडोल संभाग रहें। कमिश्नर ने तहसीलदार सोहागपुर को निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के दौरान षिविरों का आयोजन करें और शिविर में पटवारी व आरआई अवश्य रूप से उपस्थित रहें तथा लोगों की समस्याओं का यथासंभव निराकरण भी कराएं। उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान में कार्य न करने वाले राजस्व अधिकारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय पर कराया जाए तथा राजस्व प्रकरणो के निराकरण होने पर संबंधित व्यक्ति को सूचित भी करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में फाइलों को बेहतर ढंग से संधारित कर रखंे व दायरा पंजी आवश्यक रूप से बनाएं, कम्प्यूटर ऑपरेटो पर निर्भर न रहें।
कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान राजस्व महा अभियान में किये गए नामांतरण, सीमाकंन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, बटंवारे, नक्शा तरमीम के लंबित हल्केवार जानकारी, आरसीएमएस पोर्टल, बी-1 का वाचन जैसे राजस्व प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार सोहागपुर से जानकारी प्राप्त तथा निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान में बेहतर कार्य करें जिससे कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रहें।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएम जामोद ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, तहसीलदार श्रीमती दिव्या सिंह, श्रीमती सुषमा धुर्वें सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थें।