अवैध पत्थर परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी की कारवाई

रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह/हटा वन परिक्षेत्र अंतर्गत बटियागढ़ क्षेत्र के शहजादपुरा में वन परिक्षेत्र अधिकारी हटा ऋषि तिवारी द्वारा जंगल से अवैध रूप से पत्थर निकाल कर परिवहन करने पर दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त किए हैं। कुछ दिन पहले भी वन विभाग द्वारा बटियागढ़ क्षेत्र में इसी तरह कारवाई करते हुए दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त किए थे। उल्लेखनीय है की लंबे समय से क्षेत्र के जंगलों से वन माफिया निरंतर अवैध खनन कर परिवहन में लगे हुए थे।
वन विभाग द्वारा दोनों बार की गई कारवाई के सरकारी वाहन का उपयोग न करते हुए किराए की कार का उपयोग कर आम आदमी की तरह भ्रमण कर सफलता प्राप्त की रेंजर ऋषि तिवारी ने बताया पत्थर चोर सरकारी वाहन को पहचानते हैं जिस कारण वह सतर्क हो जाते थे,और वन अमले को खाली हाथ लौटकर आना पड़ता था। जिसके बाद हम लोग किराए से वाहन लेकर गस्त करते है और हमे सफलता भी मिल रही है, आगे भी कारवाई जारी रहेगी।