एक पेड़ मां के नाम ,, कार्यक्रम में हर्षोल्लास से समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट। नारायण मारू भट्ट साहब
गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर ओर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर पूरे देश में जिस प्रकार से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम हर्सोल्लास से मनाया जा रहा है नवनिर्मित पटेल पेट्रोल पंप पर समस्त जनप्रतिनिधि की उपस्थिति एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में सैकड़ो पेड़ पौधों का आज वृक्षारोपण किया गया,, पेट्रोल पंप के संचालक कन्हैयालाल पटेल,, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कालू बना,, जनपद सदस्य नारायण भाई गुड्डा मारू,, सरपंच पति रमेश ओसारी,, ऊर्जावान उपसरपंच नारायण मारू भट्ट साहब,, मारू समाज के गांव प्रमुख शंकर लाल चौधरी,, माहेश्वरी समाज के प्रमुख रामचंद्र महेश्वरी,, एम पी बी बोर्ड राजोद के सुपरवाइजर ,, नारायण चौधरी,, सहायक सचिव हीरालाल चारेल,, गोपाल मारू,, अनिल जैन,, गोकुल मारू,, गोपाल धाकड़ अन्य ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे सभी ने एक साथ संकल्प लिया एक पेड़ मां के नाम वृक्ष का वृक्षारोपण किया एवं समस्त ग्राम वासियों देशवासियों को भी एक पेड़ मां के नाम से लगाने का आवाहन भी किया ,, ताकि पूरा भारतवर्ष हरा-भरा सुंदर और खुशहाल बने