भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला 46 ट्रेनों में बढ़ाए 92 जनरल कोच,

रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब
इंदौर/भोपाल.भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। इनमें वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव है। इस लिस्ट में महामना, राजकोट सुपरफास्ट, चिरमिरी, रीवा शटर और चिरमिरी समेत एक दर्जन ट्रेन शामिल हैं। हालांकि इनके समय में 5 से 20 मिनट का ही फेरबदल किया गया है । और 46 ट्रेनों में बढ़ाए 92 जनरल कोच, वंदे भारत सहित कई गाड़ियों का टाइम बदला
ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच
रेलवे ने यात्री की सुविधा के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत 46 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाई है। इन ट्रेनों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। वहीं 22 अन्य ट्रेनों की भी पहचान करने व उनमें अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने की योजना बनाई गई है। ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो। रेलवे ने यह फैसला ट्रेन में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए लिया गया है।
*इनके समय में परिवर्तन*
■ रीवा स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस अभी रात्रि 20:55 बजे रवाना होती है, लेकिन 10 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 20:45 बजे खाना होगी।
■ गाड़ी संख्या 22938 रीवा- राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे था. जिसे संशोधित कर 12 अगस्त से इसे रात्रि 20:45 रवाना किया जाएगा।
■ गाड़ी संख्या 11751 रीवा- चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर अभी रात्रि 19:20 बजे रवाना होती है. अब 12 अगस्त से 1910 बजे रवाना होगी।
■ गाड़ी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस अभी रात्रि 22:15 बजे रवाना होती है अब 11 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 22:05 बजे रवाना होगी।
■ गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 19 55 बजे, गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 17:10 बजे रखाना होगी।
■ गाड़ी संख्या 11756 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस 11 अगस्त से शाम 17:10 बजे और गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 16:20 बजे रवाना होगी।
◆ गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. आबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 23:05 बजे रवाना होगी गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 11 अगस्त से दोपहर 14:00 बजे रवाना होगी।
◆गाड़ी संख्या 20174 रीवा- रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त से 05:20 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 02187 रीवा- सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अगस्त से दोपहर 15:50 बजे रवाना होगी।