जिला अस्पताल परिसर में पड़ा मिला 6 ,7 महीने का भ्रूण

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले शुक्रवार शाम जिला अस्पताल परिसर में ट्रॉमा सेंटर के सामने एक 67 मा का भ्रूण जमीन पर पड़ा दिखाने के बाद हड़कंप मच गया श्याम करीब 5:00 बजे हुई तेज बारिश के दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति इस भ्रूण को ट्रामा सेंटर परिसर के मुख्य गेट के पास वाहन पार्किंग वाले स्थान पर छोड़कर चला गया बारिश रुकी तो वहां मौजूद लोगों ने लगभग शिशु बन चुके इस भ्रूण को पढ़ा देखा कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई गर्भनाल के साथ इस ब्राउन के पड़े होने के वीभत्स दृश्य को देखकर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए कुछ देर बाद इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई इसके बाद नर्स एक आया ने वहां पहुंचकर पहले मौके की वीडियो ग्राफी की फिर भ्रूण को कपड़े में लपेटकर अपने साथ ले गए भ्रूण की कन्या होने की पुष्टि की गई जानकारी पर सिविल सर्जन और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए सिविल सर्जन एवं एसडीएम के अनुसार अस्पताल परिसर मैं मिले भ्रूण का संबंध अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड से नहीं है सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में पैदा होने वाले हर जीवित और मृत भ्रूण की एंट्री की जाती है शाम को हुई तेज बारिश के दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति इस भ्रूण को वहां डालकर निकल गया
अस्पताल परिसर में एक कन्या भ्रूण पड़ा मिला इसके संबंध में जानकारी जुटा जा रही है फिलहाल शवको पीएम रूम में रखवाया है जानकारी स्पष्ट होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी गुलाब सिंह बघेल एसडीम राजगढ़