कोतमा के ग्राम बगैहा में घर घर में बन रहा देशी शराब
संवाददाता – बृजेश मिश्रा
कोतमा दबंग सम्राट– अनूपपुर कलेक्टर के द्वारा जहा जिले को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पूरे जिले भर में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगो को नशे की लत से मुक्त कराने के उद्देश्य से समिति गठित की गई है जिससे आम जन को नसे की लत से मुक्त कराया जा सके लेकिन इसके बाद भी अनूपपुर जिले के कोतमा के नजदीकी ग्राम जो की कोतमा थाने से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की ही दूरी पर है गांव के लगभग कुछ घरों को छोड़ कर ज्यादा तर घरों में देशी शराब धड़ल्ले से बनाया और बेचा जा रहा है , यह बनने वाले शराब को आसपास के दूसरे क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों के एजेंट भी लगे हुए है गांव में बनने वाले देशी शराब की जानकारी पहले से ही प्रशासन को है फिर भी आबकारी विभाग के द्वारा न तो कोई कार्यवाही की जाती है न रोक लगाई जाती है, देशी शराब को बनाने के बाद बचे हुए अवशेष को खुले में ही फेंक दिया जाता है जिसे कहने से जानवरो की भी मौत हो रही है गांव के लोगो की सूचना के अनुसार प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की गई है पर आबकारी विभाग की टीम अति है और अपना हिसाब किताब करके वापस चले जाते है जिससे शराब बनाने और बेचने वाले का मन बढ़ा हुआ है और खुले आम शराब बना और बेच रहे है, इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।