अबुआ आवास में पारदर्शिता बरती जाए नहीं तो होगा आंदोलन – जिप सदस्य सुनीता कुमारी

संवादाता शिबू रजक
डुमरी : सुनीता कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपायुक्त गिरिडीह को पत्र लिखकर अबुआ आवास में पारदर्शिता बरतने की मांग की है उन्होने अपने पत्र में लिखा है प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्गत ज्ञापांक 1045 दिनांक 19/ 4 /2024 के पत्र के माध्यम से पता चला डुमरी प्रखंड अन्तर्गत हमारे जिला परिषद क्षेत्र के चार पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2024– 25 की अबुआ आवास लक्ष्य आवंटन में अनदेखा किया गया है प्रखण्ड मे कुल 4338 आवास की लक्ष्य प्राप्त है परंतु रंगामाटी पंचायत में मात्र आठ ईसरी दक्षिणी में 26 इसरी उत्तरी में 25 एवं जामतारा में मात्र 44 आवास लक्ष्य आवंटित की गई है जिसे कहीं ना कहीं इस क्षेत्र के गरीब गुरुवा एवं योग्य लाभुकों के साथ ना इंसाफी किया जा रहा है जिप सदस्य ने कहा कि अबुआ आवास में भ्रष्टाचार का बू तो पहले से आ रही हैं परंतु इस आवंटन सूची से स्पष्ट हो गया कि अबुआ आवास में भ्रष्टाचार चरम पर है बिना रुपया पैसा दिए हुए जितनी अधिकार पंचायतों की बनती है उतना भी लक्ष्य आवंटित नहीं की जाती है इसका जिता जागता प्रमाण रंगामाटी
एवं जामतारा पंचायत है जहां 7000 से अधिक आबादी तथा दो दो पंचायत समिति सदस्य हैं बावजूद आवास की आवंटन इस तरह कहीं दहाई आंकड़ा नहीं तो कहीं 50 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है
जिप सदस्या ने प्रखंड विकास अधिकारी को पत्र के माध्यम से स्पष्ट रूप से कहा है इन पंचायत में उनके अधिकार अनुरूप अबुआ आवास की लक्ष्य आवंटित नहीं किया गया तो आगे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।