सतना जिला के रामपुर तहसील के अंतर्गत हो रहा अत्याचार

रिपोर्टर प्यारु सिंह
मैं ग्राम पंचायत मझियार का निवासी हूं मेरा नाम पंडित भोलू तिवारी मयूबा नेता हूं और ग्राम पंचायत में जो बीपीएल के लिए जनता जनार्दन भटक रही है मैं 1 माह से रामपुर तहसील में बीपीएल के लिए आवेदन हेतु आ रहा हूं लेकिन तहसीलदार द्वारा हमने जब मुलाकात की तो उन्हें बोला कि बीपीएल अभी नहीं बन रहा बाद में देखेंगे और इसके बाद हमें पटवारी को फोन लगाया पटवारी मनमानी कर रहा है हल्का में नहीं आ रहा फोन ही उठा रहा अगर फोन लगाया जाए तो बोलता मैं बाहर हूं यह मनमानी के कारण मेरा बीपीएल नहीं बन रहा है मैं गरीब ब्राह्मण हूं अगर मेरा नहीं सुना जाएगा तो मैं अपनी शिकायत माननीय कलेक्टर महोदय जी के यहां करूंगा और अवगत कराऊंगा की बीपीएल की मनमानी चल रही है रामपुर में