दबंगों ने दो महिलाओं के ऊपर मुरम डालकर जिंदा दफना दिया
रिपोर्टर अजय तिवारी
मध्यप्रदेश में हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया है कि देखने-सुननेवालों की रूह कांप उठी। यहां के रीवा जिले के मनगंवा थाने के पास यह वारदात हुई। यहां दो महिलाओं को जमीन में जिंदा ही दफना दिया। महिलाओं के ऊपर मुरम डाल दी गई। पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाया जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिलाओं को जमीन में जिंदा दफन करने के मामले की शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों ने महिलाओं को मुरम से किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गएएएसपी विवेक लाल के अनुसार महिलाओं ने सड़क निर्माण का विरोध करने पर मुरम में दबाने की शिकायत की है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।