गुना में वंदना कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्या कैथरीन पर दर्ज हुई प्राथमिकी,
रिपोर्ट अगम द्विवेदी
दबंग केसरी / गुना / वंदना कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य कैथरीन द्वारा एक छात्र से स्कूल में बच्चों को असेंबली के दौरान गीता का श्लोक बोलने पर माईक छीनने और फटकार लगाने के व्यवहार से उपजे आक्रोश के बाद सोमबार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच आदि संगठनों के कार्यकर्ता और बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल पहुंच कर तीखा विरोध दर्ज कराया।
सुबह 11 बजे से ही स्कूल प्रांगण में छात्र संगठन एबीवीपी के अलावा विहिप बजरंगदल व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए जमा होने लगे थे। एबीवीपी की अगुवाई में हुए इस आंदोलन को देखते हुए स्कूल में तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस फोर्स तैनात था। पुलिस ने स्कूल का गेट बंदकर आंदोलनकारियों को बाहर की रोकने की कोशिश की लेकिन वो गेट लांघकर प्रांगण में घुस गए।स्कूल की बिल्डिंग के गेट के बाहर सभी धरना देकर बैठ गए। संगठनों की मांग थी कि प्राचार्य पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। विश्व कल्याण का मंत्र सर्वे भवन्तु श्लोक असेंबली में रोज दोहराया जाए। हिंदू प्रतीक चिन्ह तिलक, कलावा, लोकेट पर स्कूल द्वारा लगाई गई रोक खत्म की जाए। इस विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल की ओर से पहले तो स्टाफ ने मोर्चा सम्हाला फिर प्रिंसिपल कैथरीन ने अपने व्यवहार पर माफी भी मांगी।
प्रदर्शन में मौजूद एबीवीपी के संगठन मंत्री अतुल बुधौलिया द्वारा घटना की सूचना राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) को दी गई। आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मोबाइल पर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले की नजाकत को समझते हुए प्राचार्य कैथरीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उधर शुरू में हीलाहवाली कर रहे डीईओ ने भी तत्काल जांच कर ली और प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। एबीवीपी की मांग थी कि जो कार्यवाही हो वो सामने आए आश्वासन देने से काम नहीं चलेगा। कुछ देर बाद जब एनसीपीसीआर के अध्यक्ष ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए तो शिक्षा विभाग हरकत में आया। डीईओ ने बीआरसी को भी स्कूल में तलब कर लिया फिर घटना को लेकर प्राथमिक जांच की। डीईओ द्वारा जांच का प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
इधर बाल आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है। शीघ्र ही एक टीम जांच के लिए गुना आ सकती है। एफआईआर की कॉपी आने तक संगठन के कार्यकर्ता स्कूल में ही डटे रहे। 2 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई तो स्कूल के बच्चे जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए बाहर निकले।
बहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिस्टर कैथरीन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 711/24 पर धारा 196, 299 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।