भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई

रिपोर्टर,अजय चन्द्रे
खण्डवा ग्राम में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तीन दिन चलेगी शनिवार सुबह 8:00 बजे माता चौक से ग्राम की समस्त माता ,बहनों, द्वारा कलश यात्रा के साथ भगवान भोलेनाथ और शिव परिवार का ग्राम के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया ,,उसके बाद हवन, पूजन, किया रात में भजन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया गया,, रविवार को भी हवन चलेगा, सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी महा आरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा,, पंडितों द्वारा मंत्रोचरण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, पंडित गौरव पाराशर,, ललन लाडनपुर, पंडित राजीव, गीते,, संजय गीते, विनोद जी शर्मा आदि द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई।।