निगम का कोर्स बाजार में उपलब्ध नहीं होने से अभिभावक हों रहे परेशान
संवाददाता रामस्वरूप गुर्जर
श्योपुर – शिक्षा सत्र शुरू होते ही जिले में अशासकीय विद्यालयों में चल रहे प्राइवेट कोर्स को बंद करके निगम का कोर्स चलाने का आदेश जिला कलेक्टर द्वारा दे तो दिया मगर अब निगम के कोर्स के लिए अभिभावकों को प्रत्येक दुकान के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं फिर भी कोर्स उपलब्ध नहीं हो रहा है। कक्षा 1से 4तक का निगम का कोर्स पूरे बड़ौदा में उपलब्ध नहीं हैं। अभिभावकों का कहना है कि हम प्रत्येक दुकान पर पूछ के आए हैं दुकानदार यही जवाब देता है कि निगम का कोर्स नहीं हैं। दुकानदार से अभिभावक यह भी पूछता है कि भाईसाहब कब तक आजायेगा कोर्स दुकानदार जवाब देता है कि कोई भरोसा नहीं है आ भी जाए और न भी आए कोई पक्का जवाब नहीं दे रहे हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हों रहा है इसलिए अभिभावकों ने
जिलाधीश महोदय से निवेदन किया है कि निगम का कोर्स उपलब्ध करवाकर हमारी परेशानी का समाधान करवाकर बच्चों की शिक्षा मे हो रहे व्यवधान का समाधान करने की कृपा करें।
ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सकें।