पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में लगातार बढ़ती अव्यवस्थाओं को नही किया गया जल्द व्यवस्थित तो गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ करेगा विशाल प्रदर्शन।

रिपोर्ट सूरज सिंह राजपूत
दबंग केसरी ब्यूरो सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आए दिन अव्यवस्था बढ़ती ही जा रही है। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के द्वारा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न अव्यवस्थाओं को जल्द व्यवस्थित करने की मांग की गई। संघ ने महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को बिंदुओं में शामिल किया।
महाविद्यालय में आये दिन अव्यवस्था बढ़ती जा रही है जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। महाविद्यालय की वेबसाइट की परेशानी खत्म होने का नाम नही ले रही है। सर्वर की दिक्कतों से छात्र रोज़ परेशान हो रहे हैं परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात परिणाम देखने में समस्या आ रही है, परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे है । ऐसी कई और दिकतो को लेकर अन्य कई तरह की वेबसाइट के जरिए दिक्कतें आ रही है।
महाविद्यालय में साफ सफाई न होने के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है बारिश के मौसम में अधिक गंदगी होने वाली जगह पर कचरा इकट्ठा होने के बाद वहां कीड़े मकोड़े के पनपना का भी खतरा रहता है। वही यह साफ तौर पर बीमारियों को न्यौता भी है।महाविद्यालय में पार्किंग को लेकर भी अव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही है। महाविद्यालय के मुख्य गेट से लेकर लाइब्रेरी गेट तक गाड़ियों को पार्क करने के लिए जगह सुनिश्चित किया गया है बावजूद इसके लोग गलत जगह वहां पार्क करते हैं जिससे आवागमन में काफी असुविधा होती है।
हाल ही में यूजी के विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा को लेकर परीक्षा फॉर्म भरने ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सूचना जारी किया गया है जिसमे अभी सभी संकायों के पूर्व सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी जारी नही हो सका है एवं फॉर्म भरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अतः छात्रों की असुविधा देखते हुए परीक्षा फॉर्म भरवाने की तिथि में वृद्धि की जाए।
संघ के सभी मंगों को ध्यान में रखकर प्रभारी प्राचार्य द्वारा उचित आश्वासन दिया गया एवं सभी समस्याओं का जल्द निराकरण करने कहा गया। वहीं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाने की बात भी कही गई।