प्रधान संघ की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का ऐलान

रिपोर्टर सतीश सिंह
जिगना, मिर्जापुर। सोमवार को ब्लाक मुख्यालय विजयपुर के सभागार में संपन्न हुई बैठक के बाद प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। आदमपुर रैपुरी तेलियानी दुगरहां आदि गांवो के प्रधानों ने कहा कि उनके गाँव में तैनात सेक्रेटरी दुर्गेश उपाध्याय ने हर काम का कमीशन फिक्स कर दिया है। यहाँ तक कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की रिपोर्ट लगाने में भी वसूली कर रहा है। संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि पात्र लभार्थियों को आवास नहीं दिया जा रहा है। ब्लाक स्तर से गठित टीम वसूली कर रही है। गाजीपुर गाँव के प्रधान शिव लखन बिंद ने बताया कि मनरेगा योजना से कराए गए कामों का आज तक मैटेरियल पेमेंट नहीं किया गया है। नीबी गहरवार गाँव की प्रधान माधुरी सोनकर ने पंचायत सहायक के भाई पर उनसे गाली गलौज करने का आरोप लगाया।परिवार वालों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। बबुरा के प्रधान आनंद मोहन सिंह एवं भैदपुर के प्रधान राम अवध पांडेय ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय के सामने भ्रष्टा कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की। संचालन विनोद यादव ने किया। शिवचंद्र मिश्रा गुलाम रसूल कमलेश बिंद पंच बहादुर सिंह, बांके बिहारी मिश्रा,राजेन्द्र बिंद सहित कुल 65 प्रधान बैठक में शामिल रहे।