छतरपुर जिले के तहसील चंदला में जमीनी विवाद के चलते चली गोली एक युवक हुआ घायल , घायल नवयुवक ग्वालियर रेफर
रिपोर्ट जावेद खान
बीते रोज देर रात का मामला
*चंदला के वार्ड 4 मैं जमीनी विवाद के चलते हुई थी फायरिंग प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा निगम मूल निवासी बलकोरा हाल निवास चंदला का विवाद अपनी बुआ के लड़को से चंदला के वार्ड चार में स्थित मकान के बंटवारे को लेकर चल रहा था बीते रोज देर रात विवाद इतना बड़ा के आरोपियों ने अवैध कट्टे से राजा निगम पर फायरिंग कर दी घटना में राजा निगम के सीने में गोली लगना बताया जा रहा है पुलिस के अनुसार घटना में दो आरोपी बताई जा रहे हैं वही गोली की आवाज सुनकर वार्ड वासी एकत्रित हो गए और आनंद-फानन में घायल को प्राइवेट वाहन से रखकर लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं जिला अस्पताल से घायल को ग्वालियर रेफर किया गया हैजहा ग्वालियर में डॉक्टरों द्वारा उपचार के दौरान घायल की हालत नॉर्मल बताई जा रही है कोई पूरे मामले को लेकर छतरपुर एसपी का भी बयान सामने आया है
चंदला टी आई ने जानकारी देते हुए बताया घटना के बाद घायल नवयुवक को जिला अस्पताल भेजा गया था जहां से ग्वालियर रेफर किया गया था ग्वालियर मैं घायल के बयानों पर दो आरोपियों के खिलाफ जीरो पर मुकदमा कायम किया गया है वहां से जानकारी आने पर चंद्ला थाने में विधवत कार्रवाई की जाएगी