थाना बैराड पुलिस द्वारा 9.74 ग्राम स्मैक कीमती 1,20,000 रूपये एव मोटर साईकिल कुल मश्ररूका 170000 रूपये

रिपोर्टर:- विशाल शर्मा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड से अखाड फेंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिससे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन एव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड निरी. विनय यादव एव उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखविर मामूर कर दविस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमे दिनांक 21.07.2024 को मुखविर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति वरोद रोड किनारे सिध्दबाबा की टपरिया के पीछे सामुदायिक भवन के बरामदे थाना बैराड जिला शिवपुरी पर स्मैक बेचने की फिराक मे बैठा है जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन मे टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अजमेर पुत्र रमेश जाटव उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर । बैराड गांव थाना बैराड जिला शिवपुरी के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 9.74 ग्राम जिसकी कीमती करीबन 120000 हजार रूपये एव मोटर साईकिल क्रमाक एमपी 33 एम एक्स 6674 कीमती 50000 हजार रूपये कुल मश्ररूका कीमती 1,70,000 रूपये को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एव आरोपी के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
वही दूसरी ओरफिजीकल थाना पुलिस की स्मैक पर एक और बड़ी कार्यवाही
लगभग 20 लाख रुपये कीमत की 80.43 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोर की अवैध मादक पदार्थो का सेवन करने और बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश मिलते ही फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिह चौहान ने मुखबिर की सूचना पर बाजा घर के पास से आरोपी विकास राठोर निवासी कमलागंज शिवपुरी के कब्जे से 11लाख 50 हजार रुपये कीमत की 45.29 ग्राम स्मैक एवं करबला तिराहा के पास से आरोपी रामेश्वर लोधा निवासी बारा राजस्थान के कब्जे से 8 लाख 50 हजार रुपये कीमत की 35. 14 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल जप्त कर दोनो आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया