वर्षावास शुभारंभ, 3 माह तक होंगा बुद्ध धम्म ग्रथ का वाचन

रिपोर्टर, धीरज सिंह चंदेल
सौसर– रमाबाई अंबेडकर महिला मंडल सौसर द्वारा बौद्ध विहार में वर्षावास कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय भिक्खु संघ प्रदेशअध्यक्ष पूज्य भदत सारीपुत्रजी के प्रमुख उपस्थिती में किया जा रहा है। वर्षावास का शुभारंभ तथागत भगवान गौतम बुद्ध डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अभिवादन त्रिशरण पंचशील के साथ किया गया। कार्यक्रम में पूज्य भदत सारीपुत्र के द्वारा आषाढ़ी पूर्णिमा एवं वर्षावास कार्यक्रम के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीन माह तक होने वाले इस वर्षावास आयोजन में सभी ने प्रज्ञा शील करुणा मैत्री समता का भाव रखते हुए कार्य करना चाहिए, गलती से भी किसी का मन दुखी ऐसा कार्य वर्षावास के दौरान नहीं होना चाहिए।
वरिष्ठ नागरिक मुरलीधर कामले,बुद्ध धम्म प्रचार समिति अध्यक्ष डॉ एल ठवरे, भारतीय बौद्ध महासभा जिला अध्यक्ष डॉ अशोक, व्यापारी संगठन अध्यक्ष दिलीप बागड़े,दामोधर सहारे,हिरामन सोमकुंवर,मुकेश बागड़े
की उपस्थिति में बुध्द और उनका धम्म ग्रंथ का वाचन शुरू किया गया। प्रतिदिन बौद्ध विहार में शाम 7 बजे सामूहिक बुद्ध वंदना, ग्रंथ वाचन, धम्म देशना, एवं प्रत्येक रविवार को बुद्ध बाबा साहब अंबेडकर, रमाआई के जीवन पर आधारित गायन, भाषण, भजन, प्रवचन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ कार्यक्रम संपन्न होंगे। आयोजन में रमाबाई अंबेडकर महिला मंडल
अध्यक्ष पमिता बागड़े,उपाध्यक्ष समता बागड़े,सचिव कंचन गजभिये, सहसचिव करुणा हनवते, कोषाध्यक्ष
नितल हनवते,छाया गायकवाड़,कंचन कामले,योगिता कड़बे,सुलोचना बागड़े,
संध्या सोमकुंवर,कल्पना गजभिये,चंदा सहारे,रेणुका ठवरे,ज्योति बंसोड़ आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। वर्षावास कार्यक्रम का समापन 19 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्कार समारोह भोजन दान के साथ में किया जाएगा