सावन के पहले सोमवार को देवपुर में बाबा के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
सिरोंज।भगवान शिव के प्रिय मास सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। शिव भक्त सुबह से ही अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में परिवार सहित पहुंचे। सभी लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान का जलाभिषेक किया। क्षेत्र के सबसे सिद्ध और प्राचीन मंदिर विश्वनाथ धाम देवपुर सहित अन्य मंदिरों में भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए भारी-भीड़ लगी रही। सावन मास का प्रथम सोमवार होने के कारण श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक करने के साथ दर्शन-पूजन किया। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में आयोजन चलता रहा। भीड़ को देख पुलिस-प्रशासन की ओर से भी मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए। इसके अलावा देवपुर में मेला लगा हुआ है जिसका श्रद्धालु खूब आनंद ले रहे हैं।
जगह-जगह हुए आयोजन
सोमवार को दिन भर शहर के मंदिरों में आयोजनों का दौर जारी रहा। जटाशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अभिषेक किया मंदिर के यहां देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा विश्वनाथ धाम देवपुर के मुख्य मंदिर के पीछे 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया गया है जिसके लिए भी लोगों की भीड़ दर्शन करने के लिए देखी गई। इसके अलावा छतरी चौराहे पर स्थित मुख्य मंदिर, पंचकुइयां स्थित शिव मंदिर हाजीपुर शिव मंदिर एवं तहसील परिसर में स्थित शिव मंदिर आदि पर भी लोगों की आवक जावक रही।
*शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के जयकारे*
सिरोंज में स्थित शिवालयों में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा जिसमे प्रसिद्ध मंदिर बाबा विश्वनाथ धाम देवपुर में दर्शन करने की लाइन में लगे भक्तो ने बम बम भोले के जयकारे लगाए